PSL 2024: इस्लामाबाद के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, कराची को 5 विकेट से चखाया हार का स्वाद
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 24वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से कराची किंग्स (Karachi Kings) को 5 विकेट से मात दी।
कराची पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 24वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से कराची किंग्स (Karachi Kings) को 5 विकेट से मात दी।
कराची पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से कायरन पोलार्ड ने 39(28), जेम्स विंस ने 29(27) और टिम सीफर्ट ने 26(19) रनों की पारियां खेली। इस्लामाबाद की तरफ से टाइमल मिल्स ने 3 और फहीम अशरफ ने 2 विकेट हासिल किये।
इस्लामाबाद ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर और 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से कप्तान शादाब खान ने 34(26), आगा सलमान ने 33(30) और हैदर अली ने नाबाद 26(16) रनों की पारियां खेली। कराची की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मीर हमजा ने हासिल किये।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), हैदर अली, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, मैथ्यू फोर्डे, हुनैन शाह, टाइमल मिल्स।
कराची किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, इरफान खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जाहिद महमूद, मीर हमजा, ब्लेसिंग मुजरबानी।