इंग्लैंड क्रिकेट टीम सोमवार (7 अक्टूबर) को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे।
अगस्त मे द हंड्रेड के मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। शुक्रवार को उन्होंने मुल्तान में नेट्स में आंधे घंटे बल्लेबाजी की औऱ थोड़ी गेंदबाजी भी की, लेकिन पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे।
पोप की अगुआई में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-1 से टेस्ट सीरीज हराई थी। इसके अलावा स्टोक्स के ना खेलने के चलते क्रिस वोक्स को मौका मिल सकता है, जो पिछले ढाई साल से विदेशी सरजमीं पर कोई टेस्ट नहीं खेले हैं और गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं।