बेन स्टोक्स के पास WI के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, तेंदुलकर औऱ गिलक्रिस्ट को छोड़ सकते हैं पीछे
इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास गुरुवार (18 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से होगा।
स्टोक्स अगर इस मैच…
इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास गुरुवार (18 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से होगा।
स्टोक्स अगर इस मैच में 6 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट और सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर 16वें स्थान पर पहुंच जाएंगे। स्टोक्स ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 259 छक्के जड़े हैं, वहीं गिलक्रिस्ट के नाम 262 और तेंदुलकर के नाम 264 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकमात्र पारी में स्टोक्स बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे थे औऱ दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए थे।
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हैं। पहले मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से विशाल जीत हासिल की थी।