भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने किस तरह की तैयारियां की है ये जल्द पता चल जाएगा। हालांकि पहले टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मोटिवेशनल कोट लिखा है। पंत ने संदेश दिया कि सबसे मजबूत वे होते हैं जो सभी मुश्किलों के बावजूद उठते हैं और हार नहीं मानते।
पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोटिवेशनल कोट शेयर किया है। जिस पर लिखा हुए है कि, "सबसे मजबूत इंसान वे नहीं हैं जो कभी नहीं गिरते, बल्कि वे हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी बार-बार उठते हैं।"
Instagram story of Rishabh Pant pic.twitter.com/VBYpBPyH5t
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2024
2022 में एक कार दुर्घटना के बाद सर्जरी से उबरने के बाद यह पंत का रेड-बॉल क्रिकेट में पहला विदेशी दौरा होगा। स्टार विकेटकीपर इस मौके को भुनाने और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी सफलता को एक बार फिर से दोहराने की उम्मीद कर रहे होंगे। पंत ने पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत को जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पंत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 38 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 44.15 की औसत से 2693 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से ६ शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।