VIDEO: चमीरा का बाउंड्री पर चमत्कार, स्टार्क की गेंद पर हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सीजन का सबसे जबरदस्त कैच
आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में दुश्मंथा चमीरा(Dushmantha Chameera) ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। मिशेल स्टार्क( Mitchell Starc) की गेंद पर अनुकूल रॉय( Anukul Roy) ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन चमीरा…
Advertisement
VIDEO: चमीरा का बाउंड्री पर चमत्कार, स्टार्क की गेंद पर हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सीजन का सबसे जबरदस्
आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में दुश्मंथा चमीरा(Dushmantha Chameera) ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। मिशेल स्टार्क( Mitchell Starc) की गेंद पर अनुकूल रॉय( Anukul Roy) ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन चमीरा ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए दो हाथों से शानदार डाइविंग कैच लपक लिया।