आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दुश्मंथा चमीरा(Dushmantha Chameera) ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। मिशेल स्टार्क( Mitchell Starc) की गेंद पर अनुकूल रॉय( Anukul Roy) ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन चमीरा ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए दो हाथों से शानदार डाइविंग कैच लपक लिया।
कोलकाता की पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन वह गेंद फुलटॉस बन गई। अनुकूल रॉय, जो इस सीजन में पहली बार खेल रहे थे, ने उस गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश की।
लेकिन जैसे ही गेंद हवा में गई, चमीरा बाउंड्री पर अचानक प्रकट हुए और डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद को थाम लिया। मैदान पर मौजूद दर्शकों और साथी खिलाड़ियों ने चमीरा के इस कैच पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजा दिया।