3 मार्च (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस (21/5) की बेहतरीन गेंदबाजी बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (77) की एक और तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। तीसरा मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया था।
वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल ने 27 गेंदों की अपनी 77 रन विस्फोटक पारी में पांच चौके और नौ छक्के लगाए। 39 वर्षीय गेल का यह 51 वां अर्धशतक है। इस सीरीज में गेल ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गेल एक वनडे टूर्नामेंट या सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने 4 पारियों में 39 छक्के जड़े। इस मामले में यूनिवर्सल बॉस ने अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में 26 छक्के मारे थे।
साथ ही गेल ने 4 पारियों में 424 रन बनाए, जो एक वनडे सीरीज के 4 मैचों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
Gayle in this series:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 2, 2019
39 sixes - the most by a batsman in any series/tournament
424 runs - the most in a series batting 4 or fewer innings#WIvENG