आखिर क्या गलती कर रहे हैं करुण नायर? इसके बाद शायद क्रिकेट भी ना दे तीसरा मौका
करुण नायर को क्रिकेट ने दूसरा मौका तो दिया है लेकिन नायर इस मौके को भुनाते हुए नहीं दिख रहे हैं। अभी तक इंग्लैंड में खेली गई पांच पारियों में वो एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा पाए हैं। नायर 3006 दिनों के अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी…
Advertisement
आखिर क्या गलती कर रहे हैं करुण नायर? इसके बाद शायद क्रिकेट भी ना दे तीसरा मौका
करुण नायर को क्रिकेट ने दूसरा मौका तो दिया है लेकिन नायर इस मौके को भुनाते हुए नहीं दिख रहे हैं। अभी तक इंग्लैंड में खेली गई पांच पारियों में वो एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा पाए हैं। नायर 3006 दिनों के अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में तो सफल रहे लेकिन वो अभी तक अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। नायर ने टेस्ट क्रिकेट में जो तिहरा शतक लगाया है उसके बाद से उनके बल्ले से एक भी अर्द्धशतक नहीं आया है और उनका दूसरा बेस्ट स्कोर 40 रन है।