Cricket World Cup 2023: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड, इस खतरनाक बल्लेबाज की होगी वापसी !
जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। ट्रेविस हेड टीम के साथ जुड़ गए हैं औऱ उन्होंने मंगलवार को नेट्स में जमकर बल्लेबाजी भी की। साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण हेड ऑस्ट्रेलिया के पहले…
जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। ट्रेविस हेड टीम के साथ जुड़ गए हैं औऱ उन्होंने मंगलवार को नेट्स में जमकर बल्लेबाजी भी की। साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण हेड ऑस्ट्रेलिया के पहले चार मैच में नहीं खेल पाए थे। हेड अगर टीम में आते हैं तो मार्नस लाबुशेन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं मिचेल मार्श नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं नीदरलैंड की टीम अपनी विजयी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। जिस टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया और श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी, वही 11 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकती है।
टीमें
ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
नीदरलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।