Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, केन विलियमसन की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विलिसमयन का इस वर्ल्ड कप का यह पहला मैच है, वह विल यंग की जगह…
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विलिसमयन का इस वर्ल्ड कप का यह पहला मैच है, वह विल यंग की जगह प्लेइंग इलेवन में आए हैं। वहीं बांग्लादेश टीम में महेदी हसन की जगह महमूदुल्लाह की वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।