CSK के CEO ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि क्या फ्लेमिंग ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए किया है अप्लाई?
BCCI टीम इंडिया के लिए एक नए हेड कोच की तलाश कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच…
BCCI टीम इंडिया के लिए एक नए हेड कोच की तलाश कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) से भी BCCI ने भारतीय टीम में इस पोजीशन के लिए संपर्क किया है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि क्या फ्लेमिंग ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है। इस पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
विश्वनाथन ने कहा कि, "असल में मुझे इंडियन जर्नलिस्ट से बहुत सारे फोन आए और पूछा कि क्या वह भारतीय टीम का हेड कोच बनने में रूचि रखते है। तो मैंने मजाक में उनसे पूछा, क्या आपने भारतीय कोचिंग असाइनमेंट के लिए अप्लाई किया है और स्टीफन ने हंसते हुए कहा, क्या आप चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं? मैं जानता हूं कि यह उसके बस की बात नहीं है क्योंकि वह साल में नौ से 10 महीने इसमें शामिल रहना पसंद नहीं करते। यह मेरी भावना है। मैंने उनसे ज्यादा कुछ चर्चा नहीं की है।"