RCB की हार के साथ वो हुआ, जो IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ था
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार (23 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन का सफर खत्म हो गया।
राजस्थान जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में पहुंची, जहां उसका मुकाबला शुक्रवार (24…
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार (23 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन का सफर खत्म हो गया।
राजस्थान जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में पहुंची, जहां उसका मुकाबला शुक्रवार (24 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
आरसीबी से पहले पांच-पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस लीग स्टेज से ही बाहर हो गए थे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब आरसीबी, चेन्नई और मुंबई की टीम टॉप 3 में अपना सफर खत्म नहीं कर पाई है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान ने एक ओवर बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
No MI, CSK and RCB in the top three! #IPL2024 #RCB #CSK #MumbaiIndians #Cricket pic.twitter.com/To2CTGw3n5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 23, 2024