'मैं नहीं चाहता इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आए', Ex पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश के खिलाफ ही उठाई आवाज़
अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण भारत का पाकिस्तान जाना अभी तक तय नहीं है और इसीलिए ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में भी खेला जा सकता है जिसका मतलब ये होगा…
अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण भारत का पाकिस्तान जाना अभी तक तय नहीं है और इसीलिए ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में भी खेला जा सकता है जिसका मतलब ये होगा कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान में ना खेलकर किसी तटस्थ स्थान पर खेल सकती है। इसी बीच भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर पूर्व पाक स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक बड़ा बयान दिया है।