ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने मिलकर शुक्रवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉर्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रन की साझेदारी की। जो वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन की पारी खेली। वहीं मार्श ने 108 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ने मिलकर 18 छक्के जड़े। यह एक वनडे पारी में ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और वेस्टइंडीज की टीम के नाम था। भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 छक्के जड़े थे।
Most sixes by openers in ODI innings:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 20, 2023
18 - Australia v PAK, TODAY
16 - India v AUS, 2013
16 - West Indies v ZIM, 2015
15 - Australia v BAN, 2011
15 - West Indies v ENG, 2019
Both openers Warner and Marsh hit 9 sixes each.
In other cases, one opener fully dominated. pic.twitter.com/gqNdiWWo5g