दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास मंगलवार (4 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वॉर्नर अगर इस मुकाबले में 63 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे।
वॉर्नर ने अब तक खेले गए 163 मैच की 163 पारियों में 42.10 की औसत से 5937 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में 6000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे। विराट कोहली और शिखर धवन ने ही अब तक ये कारनामा किया है।
वॉर्नर ने लखनऊ सुपर जाय़ंट्स के खिलाफ हुए पहले मैच में भी अर्धशतक जड़ा था।
आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, उन्होंने 196 पारियों में यह कारनामा किया था। कोहली के इस रिकॉर्ड को वॉर्नर आसानी से तोड़ सकते हैं।