CWC 2023: डेविड मलान ने बनाया World Record, सबसे तेज 6 वनडे शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मलान ने 107 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली, जो वर्ल्ड कप में…
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मलान ने 107 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली, जो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है। मलान का वर्ल्ड कप में यह पहला शतक है और उनके वनडे करियर का छठा शतक।
मलान वनडे में सबसे तेज 6 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 23 पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इमाम उल हक के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 27 पारियां खेली थी।
इसके अलावा इंग्लैंड के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 2023 में यह मलान का चौथा वनडे शतक है और उनसे पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा साल 1983 में डेविड गॉवर और 2018 में जॉनी बेयरस्टो ने किया था।
सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से)
23 - डेविड मलान
27-इमाम-उल-हक
29- उपुल थरंगा
32- बाबर आजम
34- हाशिम अमला