IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से रौंदा, शिखर धवन ने खेली धमाकेदार पारी
शिखर धवन ( 47 गेंदों में 69 रन) के शानदार अर्धशतक और कागिसो रबाडा (3/36) की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अहमदाबादा में खेले गए आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब से मिले रनों के लक्ष्य को…
शिखर धवन ( 47 गेंदों में 69 रन) के शानदार अर्धशतक और कागिसो रबाडा (3/36) की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अहमदाबादा में खेले गए आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब से मिले रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 14 गेंद रहते हुए ही हासिल कर लिया।
आठ मैचों में इस छठी जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है।
पंजाब किंग्स के लिए राइली मेरेडिथ और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट चटकाया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। पंजाब के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 26 रनो की पारी खेली।
दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इससे अलावा आवेश खान और अक्षर पटेल के खाते में भी 1-1 विकेट आया।