नेपाल के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 9 गेंदों में जड़ा पचासा, तोड़ा युवराज सिंह का 16 साल पुराना World Record
नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बुधवार (27 सितंबर) को मंगोलिया के खिलाफ खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
ऐरी ने 520 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 8 छक्कों…
नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बुधवार (27 सितंबर) को मंगोलिया के खिलाफ खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
ऐरी ने 520 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।
ऐरी ने युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इस
मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। इसके जवाब में मंगोलिया 13.1 ओवर में 41 रनों पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने 273 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीता, जो इस फॉर्मेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।
Fastest T20 fifty by balls
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 27, 2023
9 - Dipendra Airee (Nepal) v Mongolia, TODAY
12 - Yuvraj Singh (India) v England, 2007
12 - Chris Gayle (Melb Renegades) v Adel Strikers, 2016
12 - Hazratullah Zazai (Kabul Zwanan) v Balkh Legends, 2018#AsianGames2023