Donovan Ferreira ने घुटने पर बैठकर मारा 'बाहुबली सिक्स', स्टेडियम की छत से टकराई बॉल; देखें VIDEO
Donovan Ferreira Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 2025 लीग खेली जा रही है जहां बीते सोमवार, 21 जनवरी को टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स के हरफनमौला…
Donovan Ferreira Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 2025 लीग खेली जा रही है जहां बीते सोमवार, 21 जनवरी को टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचा दिया और इसी बीच एक बाहुबली छक्का जड़कर सभी फैंस के होश उड़ा दिए।