गुजरात के स्कूल बॉय ने मचाया धमाल, 498 रनों की पारी खेलकर बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं लेकिन जब ये रिकॉर्ड कोई स्कूल बॉय बना दे तो हैरान होना तो बनता है। जी हां, सेंट जेवियर्स लोयोला हॉल स्कूल के 18 वर्षीय छात्र द्रोण देसाई ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। हाल ही में द्रोण ने गांधीनगर के…
Advertisement
गुजरात के स्कूल बॉय ने मचाया धमाल, 498 रनों की पारी खेलकर बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं लेकिन जब ये रिकॉर्ड कोई स्कूल बॉय बना दे तो हैरान होना तो बनता है। जी हां, सेंट जेवियर्स लोयोला हॉल स्कूल के 18 वर्षीय छात्र द्रोण देसाई ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। हाल ही में द्रोण ने गांधीनगर के कराई में शिवाय क्रिकेटिंग हब में अपनी टीम के 844 रनों में से 498 रन बनाए और गुजरात में अंतर-विद्यालय क्रिकेट में अपने नाम सर्वोच्च स्कोर दर्ज करने की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।