क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं लेकिन जब ये रिकॉर्ड कोई स्कूल बॉय बना दे तो हैरान होना तो बनता है। जी हां, सेंट जेवियर्स लोयोला हॉल स्कूल के 18 वर्षीय छात्र द्रोण देसाई ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। हाल ही में द्रोण ने गांधीनगर के कराई में शिवाय क्रिकेटिंग हब में अपनी टीम के 844 रनों में से 498 रन बनाए और गुजरात में अंतर-विद्यालय क्रिकेट में अपने नाम सर्वोच्च स्कोर दर्ज करने की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।
द्रोण ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 320 गेंदों पर 498 रन बनाए। उनकी पारी के दौरान 86 चौके और सात छक्के भी देखने को मिले। इसके बाद उनकी टीम ने जेएल इंग्लिश स्कूल को 40 और 92 रनों पर ढेर कर दिया और दीवान बल्लूभाई कप (अंडर-19 आयु वर्ग) में एक पारी और 712 रनों से विशाल जीत दर्ज की।
उन्होंने जो 498 रन बनाए, वो भारत भर में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जिसमें सर्वोच्च स्कोर प्रणव धनावड़े का नाबाद 1,009* है, जो उन्होंने 2016 में भंडारी कप अंतर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में बनाया था, उसके बाद भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का नंबर आता है, जिन्होंने 2013 में हैरिस शील्ड में 546 रन बनाए थे।