Drona desai
गुजरात के स्कूल बॉय ने मचाया धमाल, 498 रनों की पारी खेलकर बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं लेकिन जब ये रिकॉर्ड कोई स्कूल बॉय बना दे तो हैरान होना तो बनता है। जी हां, सेंट जेवियर्स लोयोला हॉल स्कूल के 18 वर्षीय छात्र द्रोण देसाई ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। हाल ही में द्रोण ने गांधीनगर के कराई में शिवाय क्रिकेटिंग हब में अपनी टीम के 844 रनों में से 498 रन बनाए और गुजरात में अंतर-विद्यालय क्रिकेट में अपने नाम सर्वोच्च स्कोर दर्ज करने की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।
द्रोण ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 320 गेंदों पर 498 रन बनाए। उनकी पारी के दौरान 86 चौके और सात छक्के भी देखने को मिले। इसके बाद उनकी टीम ने जेएल इंग्लिश स्कूल को 40 और 92 रनों पर ढेर कर दिया और दीवान बल्लूभाई कप (अंडर-19 आयु वर्ग) में एक पारी और 712 रनों से विशाल जीत दर्ज की।
Related Cricket News on Drona desai
-
86 चौके और 7 छक्के, गुजरात के 18 साल के बल्लेबाज ने मचाया कहर, 498 रन की पारी…
गुजरात के 18 साल के द्रोण देसाई (Drona Desai) ने मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट के दौरान जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ अपने स्कूल सेंट जेवियर्स ...