गुजरात के 18 साल के द्रोण देसाई (Drona Desai) ने मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट के दौरान जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ अपने स्कूल सेंट जेवियर्स (लोयोला) के लिए खेलते हुए 498 रन बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। यह वार्षिक टूर्नामेंट केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाता है जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है।
देसाई छठे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी पारी खेली है। इससे पहले इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मुंबई के प्रणव धनावड़े (नाबाद 1009), पृथ्वी शॉ (546), डीआर हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) थे का नाम शुमार है।
हालांकि देसाई 500 रन का आंकड़ा ना छू पाने से काफी निराश हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि वह रिकॉर्ड के इतने करीब है।।