.jpg)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए हैरी ब्रूक का नाम साउथ अफ्रीका टी-20 लीग से वापस ले लिया है। ब्रूक इस टूर्नामेंट में जोहन्सबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले थे। ईसीबी ने बुधवार (28 दिसंबर) को इसकी जानकरी फ्रेंचाइजी औऱ क्रिकेट साउथ अफ्रीका को दे दी है।
जोहन्सबर्ग फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक रखने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा, “ वह तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, इसलिए ईसीबी उन्हें साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेलने के इजाजत देकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहता। हमें उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी।”
हाल ही में हुए आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में ब्रूक काफी चर्चा में रहे थे। इस ऑक्शन में बिकने वाले वह पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी थे। ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा है।