10 ओवर में 10 रन देकर झटके 8 विकेट, लेकिन WPL 2023 ऑक्शन नें किसी टीम ने नहीं खरीदा
भारत की बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट उन अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों में से एक थी जिन्हें इस महीने हुए वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। एकता ने हाल ही में हुए वुमेंस इंटर जोनल वनडे टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
…
भारत की बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट उन अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों में से एक थी जिन्हें इस महीने हुए वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। एकता ने हाल ही में हुए वुमेंस इंटर जोनल वनडे टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
रविवार (19 फरवरी) नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ हुए मुकाबले में सेंट्रल जोन के लिए खेलके हुए एकता ने 10 ओवर में 10 रन देकर 8 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर डाले।
वुमेंस इंटर जोनल वनडे क्रिकेट में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले य़ह रिकॉर्ड एकता के नाम ही था। एकता ने 2011 में नॉर्थ जोन के खिलाफ हुए मैच में 11 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम 30 ओवर में 42 रन ही बना की। इसके जवाब में सेंट्रल जोन की टीम ने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।