ENG vs NZ: जो रूट ने ठोका पचासा, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने जो रूट की शानदार 77 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 282 रन टांग दिये हैं।
…
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने जो रूट की शानदार 77 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 282 रन टांग दिये हैं।
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 86 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान जोस बटलर ने भी 42 गेंदों पर 43 रन बनाए। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड का दूसरा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से इंग्लैंड की टीम 282 रनों तक ही पहुंच सकी।
बात करें अगर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तो मैट हेनरी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 9 ओवर में 3 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं ट्रेंट बोल्ट और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट हासिल किया।