27 मई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड की दूसरी पारी 242 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद अब पाकिस्तान के यह टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 64 रन का टारगेट मिला है।
तीसरे दिन नाबाद लौटे जॉस बटलर (67 रन) और डोमनिक बैस (57 रन) चौथे दिन की शुरुआत में ही ढेर हो गई। 8 विकेट पर 235 रन से आगे खेलने उथरी इंग्लैंड टीम के आखिरी 4 ब्लेलबाज सिर्फ 7 रन ही बना सके औऱ पूरी पारी 242 रनो पर ही सिमट गई।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इससे पहले पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में इंग्लैंड को 184 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम किया औऱ 363 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद अब्बास ने 4-4, वहीं स्पिनर शादाब खान ने 2 विकेट हासिल किए।
What a start to day four for Pakistan! It takes just 25 balls and 27 minutes to remove the four remaining England wickets, the hosts all out for 242, adding just 7 runs to their overnight total.
— ICC (@ICC) May 27, 2018
Pakistan require 64 runs to win.#ENGvPAK LIVE https://t.co/5OEmW3pCzn pic.twitter.com/VERqTXyQ5w