इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांचवें वनडे में 54 रनों से रौंदकर सीरीज 4-0 से जीती, ये तीन खिलाड़ी बने जीत के हीरो
20 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली है।
इंग्लैंड के लिए मैन ऑफ द मैच रहे क्रिस वोक्स ने 54 रन…
20 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली है।
इंग्लैंड के लिए मैन ऑफ द मैच रहे क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं बल्लेबाजी में जो रूट ने 84 रन और कप्तान इयोन मोर्गन ने 76 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 निर्धारित 9 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 297 रनों पर ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान के लिए कप्तान सरफराज अहमद ने 97 रन और बाबर आजम ने 80 रन की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत दिलाने में ये दोनों पारियां नाकाफी रही। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।