ये एक बड़ी अनोखी स्टोरी है। पेट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया टीम ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को हराया और इसके साथ ही एशेज पर अगले दो साल के लिए उनका अधिकार हो गया। इंग्लैंड के लिए एडिलेड ओवल में मुकाबले वाली क्रिकेट खेलना हमेशा से एक चुनौती रहा है क्योंकि मुकाबला न सिर्फ ग्राउंड पर खेली क्रिकेट, स्टेडियम के बीते दौर की याद दिलाने वाले माहौल से भी होता है। यहां हर एशेज टेस्ट, दर्द देने वाले पुराने जख्मों को कुरेद देता है।
यह भले ही एक आधुनिक स्टेडियम है लेकिन पुरानी यादें और इतिहास आज भी मौजूद हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेडियम के अंदर एक बार ऐसा है जिसका नाम बॉडीलाइन बार है। एडिलेड ओवल में इस बार को दिसंबर 2017 में, बदनाम 1932-33 बॉडीलाइन क्रिकेट सीरीज की याद में शुरू किया था। अगर यहां से ग्राउंड का खूबसूरत नजारा आकर्षित करता है तो बार में कुछ ऐतिहासिक और यादगार चीज़ें भी रखी है और खैर ड्रिंक्स तो हैं ही। दुनिया के और किसी भी स्टेडियम में क्रिकेट के बीते दौर से जोड़ने वाला ऐसा कोई बार नहीं।
इसका उद्घाटन 2017 के एडिलेड एशेज टेस्ट के पहले दिन हुआ। स्टेडियम के दूसरे सिरे पर जो बड़ा लोकप्रिय फिल राइडिंग्स बार है, इसे बाहर से बिल्कुल उस जैसा ही बनाया लेकिन इतिहास और माहौल काफी अलग हैं। बॉडीलाइन बार में बैठो तो लगेगा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड या लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में हैं तथा साथ में एक कमरा जहां एडिलेड ओवल के इतिहास की झलक मौजूद है। बॉडीलाइन बार की ओर जाने वाली गैलरी से निकलें तो अपने आप इतिहास सामने आ जाता है। बार से जुड़ी कुछ ख़ास और अनोखी बाते: