इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में शानदार तिहरा शतक बनाते हुए हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 317 रन की पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा डो रूट ने 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इसके अलावा बेन डकेट ने 84 रन औऱ जैक क्रॉली ने 78 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में नसीश शाह, सईम अयूब ने 2-2 विकेट. शाहीन अफरीदी,आमेर जमाल, आगा सलमान ने 1-1 विकेट हासिल किए।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान शान मसूद ने 151 रन. आगा सलमान ने नाबाद 104 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 103 रन औऱ सऊद शकील ने 82 रन की पारी खेली थी।
England absolutely relished batting on the Multan Highway!#CricketTwitter #ENGvPAK #PAKvsENG #England pic.twitter.com/sLNzMs27Xv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 10, 2024