पाकिस्तान पर जीत से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हुआ फायदा, इन टीमों के साथ Champions Trophy 2025 में किया क्वालीफाई
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार (11 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। जिसके जवाब…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार (11 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की नौ मैच में यह तीसरी जीत है और टीम ने 6 पॉइंट्स के साथ इस वर्ल्ड कप में अपना सफर खत्म किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
बता दें कि मेजबान पाकिस्तान समेत इस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल की 8 टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान,अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड क्वालीफाई कर चुकी है। अब आखिरी स्थान के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड रेस में हैं। भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद आठवीं टीम फाइनल हो जाएगी।
Defending Champions Signs Off With A Win!#Cricket #WorldCup2023 #CWC23 #England #BenStokes #JosButtler pic.twitter.com/2c7kDzDgmX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 11, 2023