6 साल बाद वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, देखें पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम मार्च 2023 में तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर आएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (27 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
दौरे की शुरूआत तीन वनडे मैचों की सीरीज से होगी पहले दो मैच 1 मार्च और 3 मार्च को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरा और आखिरी वनडे 6 मार्च को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएगा।
इसके बाद 9 मार्च को चटगांव में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। 12 मार्च को दूसरा टी-20 और 14 मार्च को तीसरा और आखिरी टी-20 ढाका में होगा। 2016 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में खेलेगी। तब इंग्लैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।