EN-W vs In-W 3rd ODI Pitch Report: जान लीजिए कैसा रहा है Chester-le-Street के Riverside ग्राउंड की पिच का मिजाज़
England Women vs India Women 3rd ODI Pitch Report: इंग्लैंड और भारत महिला क्रिकेट के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 22 जुलाई को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30…
England Women vs India Women 3rd ODI Pitch Report: इंग्लैंड और भारत महिला क्रिकेट के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 22 जुलाई को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 PM से शुरू होगा।
Riverside Ground, Chester-le-Street Pitch Report
भारत और इंग्लैंड वुमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-,स्ट्रीट पर खेला जाएगा जहां वनडे फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 239 रन रहा है। गौरतलब है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां 26 में से 14 मैच जीते गए हैं।
ये भी जान लीजिए कि रिवरसाइड ग्राउंड पर आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मेंस टीम के बीच साल 2024 में खेला गया था जहां 87.4 ओवर का खेल हुआ और 558 रन बने और 11 विकेट गिरे।