IPL 2024: 'समझा था फ्लावर वो निकला फायर', क्या RCB ने फिन एलन को रिलीज करके फिर कर दी है गलती?
Finn Allen Century: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन (Finn Allen) बेहद तूफानी फॉर्म में हैं। एलन ने बुधवार 17 जनवरी को पाकिस्तान (NZ vs PAK 3rd T20) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में 62 गेंदों पर 16 छक्के और 5 चौके ठोककर लगभग 220 की स्ट्राइक रेट से 137 रन…
Finn Allen Century: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन (Finn Allen) बेहद तूफानी फॉर्म में हैं। एलन ने बुधवार 17 जनवरी को पाकिस्तान (NZ vs PAK 3rd T20) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में 62 गेंदों पर 16 छक्के और 5 चौके ठोककर लगभग 220 की स्ट्राइक रेट से 137 रन ठोके। इतना ही नहीं, इसके अलावा दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों पर 74 और पहले टी20 मुकाबले में 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली थी। यही वजह है अब फैंस के मन में ये सवाल है कि ये धाकड़ बल्लेबाज़ आखिर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में किस टीम का हिस्सा है।