World Cup 2023 : नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (3 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार खिलाड़ी रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार…
अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (3 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार खिलाड़ी रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक वनडे पारी में टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार खिलाड़ी रनआउट पवेलियन लौटे हैं।
मैक्स ओडाउड (42), कॉलिन एकरमैन(29), स्कॉट एडवर्ड्स (0) और टीम के टॉप स्कोरर रहे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड को पहले ही ओवर में वेस्ली बरेसी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद ओडाउड और एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। 73 रन के कुल स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा और इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।
टीमें इस प्रकार हैं
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली बरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल ((विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।