10 मार्च,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में मेजबान भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया एक वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से ज्यादा रन बनाकर हारा है। इससे पहले 23 मौकों पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से ज्यादा रन बनाए और उन्हें हर बार जीत मिली।
पीटर हैंड्सकोंब (117) और उम्सान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
This is the first time that India have lost an ODI match scoring 350-plus runs while batting first. They won on all previous 23 occasions. #INDvAUS
— Umang Pabari (@UPStatsman) March 10, 2019