पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जताई इच्छा, कहा 'मरने से पहले देखना चाहूंगा ये दो क्रिकेटिंग पल'
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को वह पल दिए है जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे। पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दोनों कप्तानों से जुड़े ऐसे पल बताए, जिन्हें वह मरने से पहले जरुर देखना…
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को वह पल दिए है जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे। पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दोनों कप्तानों से जुड़े ऐसे पल बताए, जिन्हें वह मरने से पहले जरुर देखना चाहेंगे। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि "कपिल देव द्वारा 1983 की वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना और एमएस धोनी का 2011 विश्व कप फाइनल में विजयी छक्का, ये दो ऐसे क्रिकेटिंग पल हैं जिन्हें मैं मरने से पहले देखना पसंद करूंगा"।
बता दे कि भारतीय टीम पहली बार 1983 में कपिल देव के कप्तानी में वर्ल्ड कप जीती थी। वहीं, फिर 28 साल बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप जीत पाई। दोनों कप्तानों की गिनती भारत के दिग्गज कप्तानों में की जाती हैं।