Shubhman Gill Century: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्का के मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने के साथ-साथ आईपीएल में भी शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों के सूची में शामिल हो गए हैं। गिल के इस शतक से दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली खूब प्रभावित हुए।
विराट ने गिल के शतक के बाद इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा “जहां सामर्थ्य है और फिर वहीं गिल है। आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी की अगुवाई करो। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे।"
''Go And Lead The Next Generation''
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 16, 2023
- The Master On His Apprentice #CricketTwitter #ShubmanGill #RCB #ViratKohli #IndianCricket pic.twitter.com/5TF8zKYB4f
बता दे कि गिल ने आईपीएल 2023 में 13 मैच में 48 की औसत और 146.19 की औसत से 576 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।