पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने MI पर किया तीखा हमला, कहा- जिस तरह से रोहित को हटाया वह भी सही नहीं था
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं जीत पायी है। उन्होंने तीन मैच खेले है और तीनों में हार मिली है। इस वजह से फ्रेंचाइजी की जमकर आलोचना हो रही है। फैंस के निशाने पर सबसे ज्यादा…
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं जीत पायी है। उन्होंने तीन मैच खेले है और तीनों में हार मिली है। इस वजह से फ्रेंचाइजी की जमकर आलोचना हो रही है। फैंस के निशाने पर सबसे ज्यादा कप्तान हार्दिक है। इस लिस्ट में अब पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) का नाम भी शामिल हो गया है। लतीफ को लगता है कि आईपीएल 2024 में अब तक मुंबई इंडियंस के शर्मनाक प्रदर्शन का खिलाड़ियों से कोई लेनादेना नहीं है। उनका मानना है कि 5 बार के चैंपियन अपने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के कारण ही इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं।