IPL 2024: बेंगलुरु ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में हुआ एक-एक बदलाव
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ले…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ले को खिलाया। लखनऊ ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को खिलाया। यह मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह।
लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।