पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बोले, हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी साबित होगा ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि कैमरन ग्रीन (Cameron Green) हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पोंटिंग का यह बयान ऑलराउंडर ग्रीन द्वारा सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 84 रनों की जुझारू पारी के बाद…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि कैमरन ग्रीन (Cameron Green) हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पोंटिंग का यह बयान ऑलराउंडर ग्रीन द्वारा सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 84 रनों की जुझारू पारी के बाद आया है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "मैं समझता हूं कि ग्रीन हर फॉर्मेट में उपयोगी हो सकते हैं। उनके अंदर काफी पावर है और इसीलिए मुझे लग रहा है कि वह टी20 फॉर्मेट के लिए खासतौर पर काफी उपयोगी होंगे।"
पोंटिंग ने ग्रीन की गेंदबाजी और फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "फील्ड में भी वह अच्छए हैं और गेंदबाजी में उतने ही उपयोगी हैं, जितने बल्लेबाजी में हैं।"
ग्रीन अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल चुके हैं। वह अब तक एक अर्धशतक लगा चुके हैं।