ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम जीत से अभी भी 201 रन दूर है। पंत 97 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं एक छोर संभालकर खड़े हुए चेतेश्वर पुजारा ने 147 गेंदों में 41 रन बनाए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत को पाचंवें दिन पहले सत्र में एकमात्र झटका कप्तान अजिक्य रहाणे (4) के रूप में लगा। इसके बाद पुजारा औऱ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी और पहली पारी में मिली 94 रनों की बढ़त के चलते भारत को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में चौथे दिन भारत ने 2 विकेट गंवाकर 98 रन बनाए थे।