पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। यह घटना उनके साथ लाहौर में हुई।
वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेडक्वार्टर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग की ड्राफ्ट सेरेमनी से लौट रहे थे और इसी क्रम में उनकी कार लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर(एनएचपिसी) के बाहर एक ट्रक जा टकराई।
कहा जा रहा है कि मलिक कार की स्पीड को काबू में नहीं कर पाए और उनकी कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
अच्छी बात यह रही कि इस दिग्गज ऑलराउंडर को कोई चोट नहीं आई है हालांकि उनकी कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
Pakistan cricketer Shoaib Malik's car met an accident outside National High Performance Centre, Lahore. pic.twitter.com/QkkzSmmufs
— MediaSpring PK (@MediaSpringPk) January 10, 2021
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि शोएब मलिक तेज गति से चलाने लगे और वह स्पोर्ट्स कार चलाने के मामले में कम अनुभवी होने के कारण ट्रक से जा टकराए। इस पूरे मामले पर शोएब मलिक का कोई आधिकारिक बयान आना बाकी है।