IND vs AUS: केएल राहुल सीरीज में 7वीं बार भी हुए फ्लॉप, बन गया ये रिकॉर्ड
3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पहले दो टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें बाहर बैठाया गया औऱ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह उन्हें मौका लेकिन उन्होंने फिर निराश किया।
3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पहले दो टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें बाहर बैठाया गया औऱ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह उन्हें मौका लेकिन उन्होंने फिर निराश किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दूसरे ओवर में 9 रन बनाकर राहुल ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का शिकार बने। यह चौथी बार है जब हेजलवुड ने राहुल को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।
इसके साथ ही राहुल को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा नाथन लियोन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी उन्हें टेस्ट में 4-4 बार आउट किया है।