मस्ती पड़ जाती महंगी लेकिन बच गए अय्यर, आंख में कुछ गिरा तो हड़बड़ाए कप्तान; VIDEO

मस्ती पड़ जाती महंगी लेकिन बच गए अय्यर, आंख में कुछ गिरा तो हड़बड़ाए कप्तान; VIDEO
Qualifier 2 से ठीक पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक हल्का फुल्का लेकिन चौंकाने वाला वाकया हो गया। मैदान पर मस्ती के मूड में भागते-फिरते अय्यर अचानक कुछ देर के लिए परेशान नज़र आए। कुछ ऐसा हुआ जिससे कप्तान की आंख में दिक्कत महसूस हुई और वह हड़बड़ाने लगे। राहत की बात ये रही कि मामला गंभीर नहीं निकला।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi