Advertisement

मस्ती पड़ जाती महंगी लेकिन बच गए श्रेयस अय्यर, आंख में कुछ गिरा तो हड़बड़ाए कप्तान; VIDEO

Qualifier 2 से ठीक पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक हल्का फुल्का लेकिन चौंकाने वाला वाकया हो गया।

Advertisement
मस्ती पड़ जाती महंगी लेकिन बच गए अय्यर, आंख में कुछ गिरा तो हड़बड़ाए कप्तान; VIDEO
मस्ती पड़ जाती महंगी लेकिन बच गए अय्यर, आंख में कुछ गिरा तो हड़बड़ाए कप्तान; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 01, 2025 • 09:13 PM

Qualifier 2 से ठीक पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक हल्का फुल्का लेकिन चौंकाने वाला वाकया हो गया। मैदान पर मस्ती के मूड में भागते-फिरते अय्यर अचानक कुछ देर के लिए परेशान नज़र आए। कुछ ऐसा हुआ जिससे कप्तान की आंख में दिक्कत महसूस हुई और वह हड़बड़ाने लगे। राहत की बात ये रही कि मामला गंभीर नहीं निकला।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 01, 2025 • 09:13 PM

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले से पहले मैदान पर एक छोटा लेकिन ध्यान खींचने वाला हादसा हो गया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, जो हमेशा अपनी मस्ती और बिंदास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, इस बार मैदान पर भी कुछ ऐसा ही करते दिखे।

दरअसल, जैसे ही पंजाब की टीम टॉस के बाद मैदान पर उतर रही थी, तभी हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश और मैच के माहौल में उत्साह बढ़ाने के लिए आतिशबाज़ी भी चल रही थी। अय्यर ने इस मौके को और मज़ेदार बनाने के लिए मैदान में भागते हुए आतिशबाज़ी के पास मस्ती शुरू कर दी।

लेकिन इसी दौरान शायद कोई कण या धुंआ उनकी आंख में चला गया, जिससे उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। अय्यर थोड़ी देर के लिए आंखें मलते नज़र आए और कुछ असहज दिखे, लेकिन राहत की बात ये रही कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं था और कुछ ही देर में वो सामान्य हो गए।

VIDEO:

मैच की बात करें तो अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है, जिससे फैंस को थोड़ी देर इंतज़ार करना पड़ रहा है। पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं मुंबई इंडियंस पिछले मैच में शानदार जीत के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी है। आपको बता दें अगर बारिश की बजह से यह मैच नहीं हो पाता है तो क्योंकि पंजाब ने लीग स्टेज में अंकतालिका में दुसरे पायदान पर समाप्त किया है, इसलिए वो फाइनल में पहुंच जाएगी।

टीमें इस मैच के लिए
मुंबई इंडियंसः
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली। 
इम्पैक्ट सबः अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजिथ, राघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकॉब।

पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमातुल्लाह ओमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 
इम्पैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जैवियर बार्टले, हरप्रीत बरार। 

Advertisement
Advertisement