Qualifier 2 से ठीक पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक हल्का फुल्का लेकिन चौंकाने वाला वाकया हो गया। मैदान पर मस्ती के मूड में भागते-फिरते अय्यर अचानक कुछ देर के लिए परेशान नज़र आए। कुछ ऐसा हुआ जिससे कप्तान की आंख में दिक्कत महसूस हुई और वह हड़बड़ाने लगे। राहत की बात ये रही कि मामला गंभीर नहीं निकला।
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले से पहले मैदान पर एक छोटा लेकिन ध्यान खींचने वाला हादसा हो गया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, जो हमेशा अपनी मस्ती और बिंदास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, इस बार मैदान पर भी कुछ ऐसा ही करते दिखे।
दरअसल, जैसे ही पंजाब की टीम टॉस के बाद मैदान पर उतर रही थी, तभी हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश और मैच के माहौल में उत्साह बढ़ाने के लिए आतिशबाज़ी भी चल रही थी। अय्यर ने इस मौके को और मज़ेदार बनाने के लिए मैदान में भागते हुए आतिशबाज़ी के पास मस्ती शुरू कर दी।