टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नीदरलैंड ने गैरी कर्स्टन और डैन क्रिश्चियन को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। नीदरलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (10 अक्टूबर) को इसकी घोषणा की। कस्टर्न बतौर सलाहकार टीम के साथ जुड़े हैं।
नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने सितंबर में केपटाउन स्थित गैरी कस्टर्न क्रिकेट अकेडमी में काफी ट्रेनिंग की थी। कस्टर्न और क्रिश्चियन दोनों टूर्नामेंट के अंत तक नीदरलैंड की टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
कस्टर्न 2021 में आयरलैंड में हुई सुपर लीग सीरीज में भी नीदरलैंड की टीम के साथ काम कर चुके हैं। कस्टर्न 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के हेड कोच थे। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ के भी सदस्य हैं, जिसने 2022 में आईपीएल का खिताब जीता।
क्रिश्चियन टी-20 क्रिकेट के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके नाम इस फॉर्मेट में 393 विकेट दर्ज हैं।