गंभीर के हेड कोच बनने पर बोला यह पूर्व तेज गेंदबाज, कहा- उनकी आक्रामकता और जीत के रवैये से भारत को मिलेगी मदद
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि गंभीर टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे पर उनकी आक्रामकता और जीत का रवैया भारत के काम आएगा। आपको बता दे भारत के…
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि गंभीर टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे पर उनकी आक्रामकता और जीत का रवैया भारत के काम आएगा। आपको बता दे भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया गया था।
ली ने कहा कि, "जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने (गौतम गंभीर) शानदार काम किया। केकेआर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। वह हमेशा अपने गेम में टॉप पर रहे हैं। वह अपने खिलाड़ियों को एकजुट करने और अपनी टीम को एकजुट करने का एक तरीका ढूंढता है। वह एक ठोस संरचना बनाता है। वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उनकी आक्रामकता और जीत के रवैये से भारत को मदद मिलेगी। वह एक खिलाड़ी के रूप में इंटरनेशनल लेवल पर चमके हैं। गौतम गंभीर के कोच होने से भारत सुरक्षित हाथों में है। टॉप पर पहुंचने के लिए राहुल को बधाई।"