भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श शामिल हैं। मैक्सवेल और मार्श चोट के कारण पूरे बिग बैश लीग में नहीं खेल पाए थे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक पार्टी के दौरान मैक्सवेल की पैर टूट गया था, वहीं मार्श के बाएं टखने की सर्जरी हुई थी।
चोट के कारण जोश हेजलवुड वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण दो टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटे डेविड वॉर्नर टीम का हिस्सा हैँ। घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भारत में टेस्ट सीरीज छोड़कर वापस जा चुके एश्टन एगर भी टीम में हैं।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम, तीसरा और आखिरी वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, झे रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, कैमरून ग्रीन , एश्टन आगर, सीन एबॉट
Australia names 16-member squad for India ODIs!#INDvAUS #CricketTwitter #Australia #GlennMaxwell #WorldCup2023 pic.twitter.com/tz4OmESRh6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2023