LSG vs GT, IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने ठोका अर्धशतक, GT ने LSG को दिया 136 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहमान टीम जीटी ने कप्तान पांड्या की…
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहमान टीम जीटी ने कप्तान पांड्या की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में कुल 135 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। हार्दिक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने भी 37 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ क्रुणाल पांड्या रहे। क्रुणाल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। नवीन उल हक और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट झटका। यहां से अब यह मुकाबला जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 136 रन बनाने होंगे।